जगन्नाथ मंदिर में अब लागू हुआ ड्रेस कोड :-
- ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर में अब श्रद्धालु हाफ पैंट , शॉर्ट्स , फटी जीन्स और स्लीवलेस ड्रेस पहनकर नहीं जा सकते हैं |
- मदिंर परिसर में गुटखा और पान खाने पर रोक लगा दी गयी हैं |
- मदिंर प्रशासन का कहना हैं जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उन्हें जुर्माना देना होगा |
- कपड़ों को लेकर मंदिर प्रशासन का कहना हैं कि अब भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने के लिए सभ्य कपड़े पहनने होंगे |
- ये ड्रेस कोड 1 जनवरी 2024 से लागू कर दिया गया हैं |
क्या नहीं पहन सकते हैं :-
- हाफ पैंट , फटी जीन्स , शॉर्ट्स , स्लीवलेस ड्रेस |
क्या पहन सकते हैं :-
- पुरुष :- धोती -गमछा |
- महिलायें :- साड़ी / सलवार कमीज |